cibil score : सिबिल स्कोर व्यक्ति के द्वारा भुगतान किया गया जानकारी होती है आपको पता है कि क्रेडिट स्कोर को भी सिबिल स्कोर का नाम से जाना जाता है। क्रेडिट स्कोर में व्यक्ति के द्वारा लिया गया लोन का बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर उसका भुगतान के बारे में जानकारी होती है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट में बैंक को ईएमआई के भुगतान की डिटेल होती है कि आपने लोन की किस्त समय पर की है या नहीं। यदि आपने समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं किया है तो सिबिल खराब हो सकता है। सिबिल का अर्थ है CIB (India) Limited। यही संस्था आपका CIBIL स्कोर कैलकुलेट और मैंटेन करती है। इससे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को पता चलता है कि ग्राहक ने बैंकों को किस्तों ओर ब्याज सही समय पर किया है या नहीं ।और व्यक्ति को वित्तीय स्थिति वास्तव में कैसी है सिबिल का मूल्यांकन तीन डिजिट में व्यक्त होता है। सिबिल स्कोर 300 से शुरू होता है और 900 तक होता है।
cibil score : आप सभी को इस बात की अच्छी तरह जानकारी है कि सिबिल स्कोर ही आपको निर्धारीत करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं। किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको लोन नहीं देंगे अगर आपका CIBIL स्कोर 300 से 500 के बीच होना जरूरी है। कई बार आपकी आर्थिक स्थिति अक्सर ऐसी होती है कि आप चाहकर भी लोन की EMI नहीं भर पाते हैं। इस मामले में हाईकोर्ट ने अब अहम फ़ैसला सुनवाया है।
जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने इस पर बैंकों को फटकार लगाते हुए कहा कि कम सिबिल स्कोर होने पर भी पर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन नहीं देना चाहिए।
उन्होंने बैंकों से कहा कि वे एजुकेशन लोन के आवेदनों को अच्छी तरह जांच करके ही लोन देना चाहिए।
हाल ही में केरल हाईकोर्ट इस मामले में एक अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि छात्र देश को बनाने में सहायता करते है । कोर्ट ने कहा कि सिर्फ सिबिल स्कोर की कमी के आधार पर छात्र की एजुकेशन लोन आवेदन को रद्द करना गैरकानूनी है। बैंकों को मानवीय पहलू पर भी ध्यान को ध्यान में रखकर ही निर्धारित करना चाहिए कि लोन देना है या नहीं।
सिबिल स्कोर (CIBIL score) और एजुकेशन लोन का खराब सिबिल पर भी लोन देना या नहीं देना यह सभी पहलुओं को जांच करना जरूरी है।
याचिकाकर्ता छात्र ने कुल दो लोन लिए थे, जिसमें से एक में 16,667 रुपये अतिरिक्त खर्च हुआ था। नतीजतन, बैंक ने छात्र के लोन खाते को अधिक व्यय पर डाल दिया। इससे छात्र का सिबिल स्कोर खराब हो गया। बाद में छात्र को एजुकेशन लोन नहीं मिल रहा था क्योंकि उसका सिबिल स्कोर कम था
सिबिल स्कोर को कैसे सुधारे
सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए हमेशा लोन की ईएमआई को सही समय पर भुगतना करना जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड का सही समय पर भुगतान करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड का लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
गोल्ड लोन लेकर सही समय पर भुगतान करे।