Cibil Score बढ़ाने के लिए अपनाए यह ट्रिक, जल्दी होगा सिबिल स्कोर में सुधार 

loan news 36
3 Min Read

 

Cibil score – CIBIL स्कोर बढ़िया होने पर आपको अच्छी शर्तों और ब्याज दरों के साथ क्रेडिट के लिए लोन लेंने में मदद कर सकता है यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको नया लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपका सिबिल स्कोर सही होगा तो आपको लोन लेने में आसानी हो सकती है।आज हम इस लेख में आपको क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है।

बिना किसी परेशानी से लोन पाने के सिबिल स्कोर को बेहतर होना आवश्यक है बैंक एक्सपर्ट्स के अनुसार आज सिबिल 750 से ऊपर होना बहुत आवश्यक है। यदि आपका सिबिल 750 से कम है तो लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है।

बैंक एक्सपर्ट के अनुसार यदि आपका CIBIL Score जितना अच्छा होगा, तो आपके लिए लोन लेने का सुनहरा अवसर होगा । आज हम आपको आपके सिबिल स्कोर को किस तरह सुधार सकते है इसके खास उपायों के बारे में बताने जा रहे है।

 

CIBIL Score में सुधार

 

ईएमआई का सही समय पर भुगतान

समय पर अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करे ।

समय पर बिलों का भुगतान करना आवश्यक है बिल भुगतान के लिए रिमाइंडर सेट करे।

क्रेडिट कार्ड के लिमिट को ध्यान में रखकर 30 प्रतिशत से ज्यादा इस्तेमाल ना करे।

मंथली किस्तों पर लोन लेकर सही समय पर भुगतान करे।

 

CIBIL Score को ऐसे चेक करे

 

इस लेख में हम आपको आसानी से सिबिल स्कोर चेक करने के बारे में बताने जा रहे है।

सबसे पहले सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/जाना होगा।

 

चेक your CIBIL Score’ पर क्लिक करना होगा।

 

अपना निःशुल्क वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें

अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) संलग्न करें।

फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर दर्ज करें

इसके बाद ‘accept and continue’ पर क्लिक करें

आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा।

ओटीपी टाइप करें और ‘Continue’ चुनें

इसके बाद go to dashboard सेलेक्ट करें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें

Share This Article