Credit card: क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर,कही आप भी कर रहे यूपी का इस्तेमाल

loan news 36
3 Min Read

आजकल क्रेडिट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाने लगा है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग,बिल पेमेंट,रेंट पेमेंट के लिए किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के यूपीआई (UPI) मंच की क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े आंकड़ों के अनुसार क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट में वृद्धि हो रही है।. हर महीने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का लेनदेन हो क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट में किया जा रहा है।

आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन सर्विसेज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है इस समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल UPI पेमेंट भुगतान करने के लिए बहुत ज्यादा किया जाने लगा है। हर महीने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का लेनदेन क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट के माध्यम से हो रहा है. एनपीसीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक दिलीप अस्बे ने कहा कि यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर पहले से ज्यादा कर्ज पर जोर पकड़ रही है और हर महीने इसके माध्यम से 200 करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट के द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एनपीसीआई ने नवंबर 2022 में शुरू की थी. क्रेडिट कार्ड को एक उपयोगकर्ता अपने ऐप से जोड़ सकता है. इसका इस्तमाल करने पर सभी मासिक भुगतान क्रेडिट कार्ड बिल में जुड़ जाते हैं. आजकल सभी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहे है ।

Upi पेमेंट से क्रेडिट का इस्तेमाल से कर्ज की सीमा बढ़ती जा रही है ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अधिक करने पर ध्यान दे रहे है। आजकल क्रेडिट कार्ड में आईसीआईसीआई बैंक अग्रणी है.

लगभग आधा दर्जन बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. यह बात ऐसे समय सामने आई है जब क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत ऋण जैसे असुरक्षित माने जाने कर्ज में तेजी से वृद्धि पर चिंता जतायी जा रही है. यूपीआई व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला मंच है. इसमें जुलाई में 46.6 करोड़ लेनदेन हुए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) का उद्देश्य यूपीआई के साथ प्रतिस्पर्धा करना नहीं है. सीबीडीसी में ऐसी कई विशेषताएं हैं जो भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी

Share This Article