एलपीजी गैस उपभोगताओ के लिए बड़ी खबर,E-KYC करवा ले नही तो हो जायेगी गैस सब्सिडी बंद 

loan news 36
2 Min Read

 

Gas subsidy: गैस सिलेंडर उपभोगताओं के लिए बहुत बड़ी खबर है सरकार के जारी निर्देश के अनुसार गैस उपभोक्ता अपनी केवाईसी करवा ले नही तो सरकार द्वारा दी जाने वाली गैस सब्सिडी बंद हो जाएगी। ग्राहक e kyc गैस एजेंसी पर जाकर करवा सकता है।इसके अलावा गैस उपभोक्ता गैस वितरण स्थान पर जाकर अपनी केवाईसी को पूरा करवा ले।इसके लिए उपभोगकता को आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,और ईमेल आईडी और फोटो की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेज को देकर आप आसानी से ekyc करवा सकते है।

 

 

 

Ekyc for gas subsidy: गैस उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी लेने के लिए ekyc करवाना बहुत ही जरूरी है।यदि आप ekyc नही करवाते तो आपको सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है सरकार के जारी निर्देश के अनुसार ekyc की प्रोसेस पूरी करवानी बहुत जरुरी है।हम आपको बता दे की इसके लिए ekyc करवाना बहुत ही जरूरी है ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक e kyc नही करवाई है तो ekyc करवाने के बाद सब्सिडी ग्राहकों के खाते में आ जाएगी। बहुत सारे लोग अभी तक गैस सब्सिडी का फायदा नहीं उठा पा रहे ,ekyc करवाने के बाद इन ग्राहकों को फायदा मिल सकता है।

 

 

 

हम आपको बता दे की ऐसे में गैस उपभोक्ता गैस एजेंसी या वितरण स्थान पर जाकर आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,फोटो,ईमेल आईडी देकर अपनी केवाईसी पूरी करवा सकते है।यदि गैस उपभोक्ता अपनी केवाईसी नही करवाते तो सब्सिडी बंद हो जाएगी।

 

 

ऑनलाइन और ऑफलाइन केवाईसी 

 

गैस उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते है

आप गैस एजेंसी पर जाकर आधार वेलीडेशन से अपनी केवाईसी की प्रोसेस से पूरी कर सकते है। इसके अलावा आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,फोटो,ईमेल आईडी की फोटो कॉपी जमा करवा कर अपनी केवाईसी की प्रोसेस पूरी कर सकते है।

Share This Article