Hdfc bank credit card: नए साल से पहले बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को जोर से झटका धीरे से दिया है . बैंक ने अपने डिजिटल पेजैप वॉलेट (PayZapp Wallet) के अंदर क्रेडिट कार्ड से पैसा लोड करने पर चार्ज को बढ़ा दिया है अब पेजैप वॉलेट में क्रेडिट कार्ड का पैसा इस्तेमाल करना तो आपके लिए यह महंगा होने जा रहा है. Hdfc बैंक नए चार्ज 6 जनवरी, 2025 से लागू करने का फैसला लिया है।
डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल जैसे जैसे बढ़ रहा है बैंक ने भी अपने। चार्ज को बढ़ाना शुरू कर दिया है यदि आप बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पेजैप वॉलेट (PayZapp Wallet) का प्रयोग करते हैं तो आपको जानना बहुत आवश्यक है दरअसल, बैंक ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को बढ़ा झटका दिया है . बैंक ने पेजैप वॉलेट के इस्तेमाल के कुछ नियमों में कुछ परिवर्तन करने का निर्णय लिया है यह ने नियम 6 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा।
जब भी पेसो की जरूरत पड़ती है तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लोड करनी की आम बात हो चुकी है hdfc बैंक के बहुत सारे ग्राहक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेजैप वॉलेट में पैसा में करते हैं और फिर इस पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग बिल भुगतान ओर नगद निकासी में करते है पर बैंक ने इस पर शुल्क को बढ़ा दिया है यदि आप भी इस तरह से पेजैप वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड से पेजैप में पेमेंट लोड करने पर कितना चार्ज लगता है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले यह चार्ज 1.5 फीसदी लगता था जो 6 जनवरी से 2.5 फीसदी लगेगा. जैसा कि आप जानते है कि PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज अनेक काम आप घर बैठे कर सकते है।
इस बारे में बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है. एचडीएफसी बैंक ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लोड करने पर 2.5 फीसदी चार्ज के बारे में जानकारी डाल दी है।यह ने नियम 6 जनवरी 2025 से लागू हो जायेगे। इसके अलावा यदि आप पेजैप वॉलेट में यूपीआई या डेबिट कार्ड के जरिए से पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.
सेविंग अकाउंट में पैसा फ्री में ट्रांसफर
बैंक ने एक ओर क्रेडिट कार्ड से पेजैप वॉलेट में पैसे लोड करने पर चार्ज को बढ़ा दिया पेजैप वॉलेट के फंड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने चार्ज को निःशुल्क कर दिया है इससे पहले पेजैप वॉलेट में पैसा जमा करने पर 1 फीसदी प्लस जीएसटी का चार्ज देना होता है. अब इस तरह के लेनदेन फ्री हो जाएंगे. 6 जनवरी से पेजैप वॉलेट के फंड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.
1.5 फीसदी चार्ज से 2.5 फीसदी चार्ज
हम आपको बता दे कि एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त, 2024 को पेजैप वॉलेट के नियमों में बदलाव किया था. 1 अगस्त से पहले क्रेडिट कार्ड के जरिए पेजैप वॉलेट में फंड लोड करने पर चार्ज नहीं लगता था. 1 अगस्त, 2024 से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेजैप वॉलेट में फंड लोड करने पर 1.5 फीसदी प्लस जीएसटी चार्ज देना होता है.। नए नियमो के अनुसार अब 6 जनवरी 2025 से क्रेडिट कार्ड से पेजैप वॉलेट में पैसा लोड करने पर 2.5 फीसदी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।