हरियाणा में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। हरियाणा के गुरुग्राम में रोजगार मेला में युवाओं को नौकरी दी जाएगी।यह रोजगार मेला हरियाणा के गुरुग्राम में 11नवंबर लगेगा। 12 वे पास युवा इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। इस रोजगार मेले में सरकारी स्कूलों से 12वीं के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई करने वाले स्टू़डेंट्स को नौकरी करने का मौका मिलेगा।इस रोजगार मेले में पिछले वर्षों में पासआउट छात्र भी भाग ले सकते है।नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत स्टूडेंट्स को विभिन्न 14 कोर्स के तहत वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है। इनमें से कई स्टूडेंट 12वीं के बाद नौकरी की तलाश में शुरू कर देते है।हरियाणा के गुरुग्राम में होने जा रही भर्ती में 4 सालों के तहत वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई पूरी तरह कर चुके इंटेलिजेंट स्टूडेंट को शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका उपलब्ध करवाया जाएगा। 11 नवंबर को यह रोजगार मेला हरियाणा के गुरुग्राम में लगेगा।समग्र शिक्षा विभाग में एपीसी विजयपाल का कहना है कि इसकी तैयारियां की जा रही है, ताकि 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट को नौकरी मुहैया करवाई जा सके सरकारी स्कूलों में रिटेल, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, आईटी, बैंकिंग एंड फाइनेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, सिक्योरिटी, मीडिया, ऑटोमोबाइल, फैशन डिजाइन, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई छात्रों में स्किल डेवलपमेंट के लिए कराई जाती है। इस रोजगार मेले में अलग-अलग कंपनियों को इस मेले में बुलाया जाएगा। जिसमें स्टूडेंट अपने रूझान के अनुसार इंरव्यू दे सकेंगे।