Business Today: स्लीपवैल और कर्ल-ऑन के सफल एकीकरण से मुनाफे में बढ़ौतरी

loan news 36
3 Min Read

Business Today: शीला फोम लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें बी2बी और बी2सी दोनों सेगमेंट में बढ़ौतरी देखने को मिली। नोएडा स्थित इस कंपनी, जो कि भारत में उच्च गुणवत्ता वाले पीयू फोम के निर्माण में अग्रणी है और अपने प्रमुख ब्रांड स्लीपवेल और कर्ल ऑन के लिए प्रसिद्ध है, ने 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और आधे वर्ष के वित्तीय परिणाम जारी किए। इस तिमाही में सभी सेगमेंट में शानदार वृद्धि दर्ज की गई और अधिग्रहण के
बाद प्राप्त किए गए समन्वय से मुनाफे में भी इजाफा हुआ। स्लीपवैल और कर्ल-ऑन का शीला समूह में सफल एकीकरण हो चुका है, जिससे सालाना 100 करोड़ से अधिक का लाभ मिल रहा है। दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की कुल आय 602 करोड़ रही, जो सालाना 42 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है, जिसमें 54 फीसदी की वृद्धि हुई। नैट प्रॉफिट 43 करोड़ रहा, जिसमें 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर कंसोलिडेटिड आधार पर कुल आय 813 करोड़ रही, जिसमें 32 फीसदी की वृद्धि हुई।

एसीआई ने एसजी के किशोर को एशिया-प्रशांत, पश्चिम-एशिया का अध्यक्ष चुना

जीएमआर समूह के वरिष्ठ अधिकारी एसजी के किशोर को विश्व हवाई अड्डा परिचालकों की शीर्ष संस्था एयरपोर्ट काऊंसिल एसजी के इंटरनैशनल (एसीआई) का एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। जीएमआर समूह ने कहा कि वर्तमान में जीएमआर एयरपोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य नवाचार अधिकारी किशोर कंबोडिया एयरपोर्ट्स के बोर्ड निदेशक इमैनुएल का
मेनेंटेड का स्थान लेंगे। बयान के अनुसार हांगकांग मुख्यालय वाले एसीआई- एपीएसी और एमआईडी के अध्यक्ष के रूप में वह इस क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन देने के लिए काम करेंगे। जीएमआर समूह के किशोर अनुसार, किशोर का नेतृत्व क्षेत्रीय मानकों को बढ़ाने और तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य की अनूठी चुनौतियों समाधान करने पर केंद्रित होगा। एसीआई के एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में 47 सदस्य देशोंक्षेत्रों के 600 से अधिक हवाई अड्डे शामिल हैं।

ओला इलैक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण 74% बढ़ा

इलैक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के वाहनों का पंजीकरण अक्तूबर में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41,605 इकाई पर पहुंच गया। ओला इलैक्ट्रिक ने कहा, कंपनी ने अक्तूबर 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेचीं। पंजीकरण संख्याएं वाहन के आंकड़ों के अनुसार हैं। ओला इलैक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे विस्तृत खंड, उपभोक्ता मांग में तेजी और समूचे भारत में हमारे बिक्री नैटवर्क के मजबूत होने से त्यौहारी सीजन हमारे लिए वास्तव में मजबूत रहा है। हमने छोटे व मझोले बाजारों में इलैक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में वृद्धि देखी है और हमें विश्वास है कि यह सकारात्मक वृद्धि आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी।’

Share This Article