Pnb bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव ,अब इतना मिलेगा fd पर ब्याज

loan news 36
4 Min Read

PNB BANK: एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआई बैंक का नाम आता है यदि हम बात करे देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक की तो पंजाब नेशनल बैंक का नाम आता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई है। इस समय देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में पकड़ होने के कारण पंजाब नेशनल बैंक को ग्राहक ज्यादा पसंद करते है। ज्यादातर ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सेविंग करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक को जरूर चुनते है। आज हम आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में बताने जा रहे है की पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट पर कितना ब्याज मिल रहा है और कितना समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर ग्राहकों को ज्यादा मिलता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?

एफडी कर पूरा नाम फिक्स्ड डिपॉजिट है। फिक्स्ड डिपॉजिट एक तरह का निवेश है जिसमे ग्राहक एक निश्चित समय के लिए निवेश करता है एफडी में निवेश की गई राशि पर एक निश्चित दर से ब्याज मिलता है और ग्राहक जब मर्जी अपनी राशि को निकाल सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज

7 दिन से लेकर 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

180 दिन से 270 दिन : आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.80फीसदी

271 दिन से 299 दिन तक : आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी

300 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी

301 लेकर 1 साल तक : आम जनता के लिए – 7.05 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी

1 साल से 399 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

401 दिन से 2 साल तक : आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

2 साल से 3 साल: आम जनता के लिए – 7.00फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी

3साल से अधिक 5 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5साल से अधिक 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

Share This Article